सुनील उपाध्याय
बस्ती। गुरुवार को देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा गया। साथ ही इस अवसर पर एकता दौड़ का भी शुभारंभ किया गया है। बस्ती में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सांसद हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में शास्त्री चौक से रोडवेज तक रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
रन फ़ॉर यूनिटी के समापन पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि हम सभी के दिल में एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण की भावना होनी चाहिए। हमारे लिए देश पहले हो यह प्राथमिकता हमें तय करनी है। लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों का अनुसरण करते हुए हमें देशहित के कार्य करना चाहिए। कहा कि आजादी के बाद अगर सरदार वल्लभभाई पटेल कश्मीर की समस्या देखते, उनके नियंत्रण में यह समस्या होती तो यह समस्या आज हमारे सामने मुंह बाएं नहीं खड़ा रहती। सरदार वल्लभ भाई पटेल को पूर्व में सम्मान देने का कार्य किसी ने नहीं किया। 2014 के बाद केंद्र सरकार ने इस ओर ध्यान दिया और उनके जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन कर उन्हें सम्मान दे रही है। साथ ही कश्मीर और लद्दाख में भारत का संविधान लागू हो रहा है। यह सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है। भाजपा सरकार ने उन्हें सम्मान देकर दुनिया को संदेश देने का काम किया कि देश की एकता और अखंडता को हमें अक्षुण्ण रखना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन कसौधन ने किया। विधायक दयाराम चौधरी, अजय सिंह, संजय प्रताप जायसवाल उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ