अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एनके सिंह की मौजूदगी में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती मनाई गई । प्राचार्य डॉ सिंह ने सरदार पटेल की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया । एनएसएस विभाग के छात्र-छात्राओं ने भी सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें नमन किया ।
जानकारी के अनुसार एम एल के महाविद्याल में सरदार पटेल की जयंती मनाई गई। प्राचार्य डॉ एन के सिंह सहित सभी शिक्षकों ,शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें नमन किया। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को लौहपुरुष सरदार पटेल के द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश को एकता के सूत्र में पिरोने का संकल्प दिलाया।
एम एल के पी जी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में गुरुवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ एन के सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को देश की एकता कायम रखने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रमाधिकारी डॉ राजीव रंजन व डॉ अमरेन्द्र सिंह की अगुवाई में एकता दौड़ हुई जिसमें महाविद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ