Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

स्काउटिंग के माध्यम से बच्चों ने सीखा प्राथमिक उपचार का तरीका


तरीकत हुसैन
लोहरौली, संतकबीरनगर। विकास खण्ड सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र के दुधारा में स्थित ए.एच.एग्री इंटर कालेज में  स्काउटिंग गाइडिंग का दूसरे दिन का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। मंगलवार को ए.एच.एग्री.इंटर कालेज दुधारा में स्काउट/गाइड प्रशिक्षण के दूसरे दिन बच्चों ने प्राथमिक उपचार के गुड सीखे। गांठ फ़ांस बन्धन, बीपी सिक्स व्यायाम, स्काउट वर्दी व टेंट निर्माण की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि स्काउट/ गाइड से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। अनुशासन व राष्ट्र प्रेम की भावना बढती है। स्काउटिंग मुश्किलों में जीवन जीने की कला सिखाती है। रावर्ट एस्टीफेंसन स्मिथ बेडेन पावेल ने स्काउट की स्थापना युद्ध व अन्य मुश्किलों में आम नागरिक की सहायता करने के लिए किया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुनीर आलम व संचालन कमर आलम ने किया। प्रशिक्षक जिला संगठन आयुक्त रमेश यादव व विकास कुमार ने स्काउट / गाइड प्रार्थना, झंडा गीत,  स्काउट चिन्ह, झंडा गांठ, ध्रुव गांठ, कुर्सी गाँठ, सीढ़ी गांठ, स्काउट प्रतिज्ञा, स्काउट नियम की जानकारी दी। सभी प्रशिक्षुओं को स्काउट / गाइड की प्रतिज्ञा व नियम को याद करवाया। रोवरिंग के उद्देश्य की भी जानकारी दी गयी। इस अवसर मुनीर आलम, इस्तियाक अंसारी, संजय द्विवेदी, फसीयउद्दीन अंसारी, कमर आलम, जुबैर आलम, मोहम्मद शाहिद, अब्दुल सलाम, ओबैदुल्लाह, मोहम्मद युनश, सुफियान अहमद, जुनैद अहमद, कृष्ण दत्त पांडेय, अभिषेक पांडेय, कमरुल हसन, सवीह अहमद, रफी अहमद सहित अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे