Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

वीडियो वायरल :बेलगाम कोतवाल ने पूरे परिवार को छेड़छाड़ के फर्जी मुक़दमे में फंसा देने की दी धमकी


मनकापुर गोंडा: सीएम योगी  की उत्तर प्रदेश पुलिस बेलगाम हो चली है | आवाम की सुरक्षा  व कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए मिली वर्दी पर अहंकार पूर्वक रौब गालिब करते हुए, पीड़ित को ही फर्जी तरीके से छेड़छाड़ के मुकदमे में फंसा देने की धमकी देने से नहीं चूकते हैं|

वायरल वीडियो 

 मामला गोण्डा जनपद के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के महादेवा धर्मपुरा गांव से जुड़ा है | दो भाइयों के विवाद का निस्तारण करने पहुंचे मनकापुर कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने जमीन का मुआयना किया| जिसमें पाया गया कि एक भाई ने 7 फीट ऊंचा दीवार उठाकर छप्पर रख लिया है| दूसरे भाई सुखराम का आरोप था कि भाई धर्मेंद्र ने रास्ते पर दीवार उठा कर रास्ता बंद कर दिया है| जबकि धर्मेंद्र का कहना है कि उसकी  वर्ष 2002की पुरानी  नीव  थी जिस पर उसने दीवाल उठाया है|  भाई का रास्ता सामने से है लेकिन  भाई सुखराम का तर्क था कि सामने चरी बोय हुए हैं | जानवर हैं उनको कैसे खिलाएंगे|  पीड़ित के डायल 112 कॉल पर जब कोई नहीं पहुंचा तब कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा एक पक्ष के लड़कों के सामने गांव के कुछ लोगों से पूछा कि सच्चाई क्या है| तो किसी ने कहा कि रास्ता इधर से था दीवाल गलत बना लिया है| फिर क्या था कोतवाल ने बिना दोनों पक्षों और राजस्व से जानकारी किए फैसला सुना दिया कि  ट्रैक्टर से दीवार गिरा दो या  ₹10000 दो तो एक ही पैर से मारकर मैं खुद दीवार गिरा दूंगा, नहीं गिरा दिया तो ठाकुर की औलाद नहीं| यही नहीं कोतवाल ने दूसरे पक्ष के एक लड़के को गालियों की बौछार लगाते हुए यहां तक धमकी दे दी की दूसरे पक्ष के लड़की से छेड़खानी का मुकदमा लिख कर पूरे परिवार को जेल भेज दूंगा| फिर सरकारी नौकरी नहीं पाओगी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी| कोतवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि विधायक प्रभात वर्मा , सांसद राजा साहब भी विरोध कर रहे हैं|
 ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है| हालांकि गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने कोतवाल की बात का खंडन किया है| विधायक प्रभात वर्मा का कहना है कि मामला मनकापुर का है मुझसे कोई मतलब नहीं है| मैं किसी का विरोध सपोर्ट नहीं कर रहा हूं|  मजे की बात यह है कि कोतवाल के फरमान को विपक्षियों ने पालन कर दीवार तोड़ दी और छप्पर में आग लगा दी गई| परिजनों महिलाओं की पिटाई भी कर दी गई| इस प्रकार जो आदेश न्यायालय को करना चाहिए था वह आदेश कोतवाल की धमकी पर हो गया|  फर्जी मुकदमे के डर से डरा सहमा हुआ परिवार अज्ञातवास में है |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे