अखिलेश्वर तिवारी
कार्यक्रम स्थल नंदमहरा में पहुंचकर  डीएम व एसपी ने देवीपाटन मंदिर महंत के साथ किया निरीक्षण
बलरामपुर।। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन जनपद बलरामपुर में  आगामी 19 नवंबर को प्रस्तावित है जिसके दृष्टिगत जनपद के जिला अधिकारी  कृष्णा करुणेश, पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर  शिवप्रसाद ने देवीपाटन मंदिर के महंत  मिथिलेश नाथ योगी के साथ ग्राम नंदमहरा में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया । 
अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया  तथा सभी तैयारियों हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेशित किया । हालांकि अभी सीएम योगी के जनपद आगमन का आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है, फिर भी संभावित कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है। यही कारण है कि 3 दिन पूर्व कार्यक्रम स्थल जाकर तैयारियों की समीक्षा की गई और सभी जरूरी कार्यों को तत्काल पूरा कराने का निर्देश दिया गया । 



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ