Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अब झोला छाप डाक्टरों पर गिरेगी गाज ,डीएम ने जारी दिया सख्त निर्देश


शिवेश शुक्ला 
बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन नेे जिले के सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अपने क्षेत्र में झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ कार्यवाही कर अवगत कराने का निर्देश दिया है। सभी सीएचसी एंव पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को भेजे गये पत्र में उन्होने कहा है कि जनपद में बड़ी संख्या में झोलाछाप डाक्टर क्रियाशील है। 
उन्होने निर्देश दिया है कि एक सप्ताह का विशेष अभियान संचालित करते हुए सभी झोलाछाप डाक्टरों को चिन्हित करें। उनके विरूद्ध आईपीसी एंव इण्डियन मेडिकल काउंसिल एण्ट 1956 की सुसंगत धाराओं में एफआईआर कराते हुए अवैध रूप से संचालित सभी क्लिनिक/प्रतिष्ठान को बन्द कराये। 
उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि विशेष अभियान के दौरान कृत कार्यवाही का व्योरा अपने हस्ताक्षर से प्रमाण-पत्र 30 नवम्बर तक उपलब्ध कराये। प्रमाण-पत्र में यह उल्लेख होगा कि उनके क्षेत्र में अब कोई झोलाछाप डाक्टर नही है। जिलाधिकारी ने अपने पत्र की प्रति सभी उप जिलाधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजा है। सीएमओं को उन्होने निर्देश दिया है कि प्रतिदिन कृत कार्यवाही की सूचना संकल्ति करके उनके कैम्प कार्यालय में भेजवाये। 
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात से ही झोलाछाप डाक्टरों के विरूद्ध अभियान चला रखा है। भानपुर तहसील दिवस में शिकायत मिलने पर उन्होने एक डाक्टर को टीम भेजकर पकड़वाया था। इसी प्रकार पिछले सप्ताह मुण्डेरवा बाजार में भी एक झोलाछाप डाक्टर को टीम भेजकर छापेमारी करवाया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे