Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मलिन बस्ती में आयोजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य सेतु निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मलिन बस्ती करनपुर में हुआ |  स्वास्थ्य शिविर में डॉ अवंतिका पांडेय द्वारा 75 से अधिक मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित की गई | कैंप में निशुल्क ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच भी की गई तथा कैंप में मरीजों को निरोगी रहने डेंगू मलेरिया से बचने के उपाय भी बताए गए ।सुनील कुमार सहायक मलेरिया अधिकारी द्वारा फाइलेरिया रोग पर जागरूकता गोष्ठी की गई | जिसमें उन्होंने कहा कि फाइलेरिया रोग एक मच्छर जनित रोग है जो मादा की क्योंलेक्स मच्छर के काटने से होता है फाइलेरिया रोग होने से शरीर में गिल्टी निकलती है, बुखार आता है महिलाओं के पैर स्तन तथा पुरुषों के पैर अंडकोष व अन्य जगहों पर सूजन आ जाती है | समय से इलाज न होने पर सूजन वाले स्थान पर संक्रमण होने का खतरा उत्पन्न हो जाता है, पैरों में घाव बन जाते हैं पस भी निकल सकता है | लोग रोगी से दूरियां बनाने लगते हैं फाइलेरिया से बचने के लिए मच्छरों से बचना अनिवार्य है इसके लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें अपने घरों के आसपास मच्छर ना पैदा होने  दे ,साफ सफाई रखें मच्छर रोधी अन्य उपाय जैसे गुड नाइट, ऑल आउट ,कॉयल लगाएं नीम की पत्ती का धूआ करें ,घरों के आसपास की नालियों को साफ रखें साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जनपद प्रतापगढ़ में दिनांक 25 नवंबर 2019 से 10 दिसंबर 2019 तक फाइलेरिया रोधी अभियान चलाया जाएगा जिसमें टीम घर-घर जाकर दवाई खिलाएगी । 2 वर्ष से छोटे बच्चे गर्भवती महिलाएं ,गंभीर रोगी को छोड़ सभी लोग दवाई खा सकते हैं गोष्टी में संतोष कुमार मलेरिया निरीक्षक आकाशदीप शुक्ला अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर, डॉक्टर अवंतिका पांडे ,सुनील कुमार सिंह स्टाफ नर्स ,मध्यमा पांडे स्टाफ नर्स ,राहुल कुमार फार्मासिस्ट ,रिंकी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे | आकाशदीप शुक्ला जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक द्वारा कैंप का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे