Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गले में प्याज की माला व हाथो में बैनर लेकर काग्रेसियों किया प्रदर्शन सरकार के खिलाफ की नारेबाजी


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | प्याज की ऊंची कीमतों के विरोध में शनिवार को  कांग्रेस कार्यालय के सामने कांग्रेसियों ने गले मे प्याज की माला और हांथों में बैनर लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने प्याज की तुलना हीरे से करते हुए कहा कि सबसे कीमती हीरे की माला होती है ,इसी सबसे महंगी महत्वपूर्ण सब्जी की माला हमने पहनी है। कांग्रेसियों का आरोप है कि जहा एक ओर सरकारी गोदामो में प्याज सड़ रहा है तो वही बढ़ती कीमतों के चलते रसोई से नदारद हो चुका है प्याज। मुख्य मंडियों में किसानों को वाजिब कीमत नही मिल पाती प्याज की, तो वही आम उपभोक्ताओं को आज प्याज ऊंची कीमतों के चलते रुला रहा है। आज छोटे शहर हो, महानगर हो या राजधानी अस्सी रुपये से लेकर कर एक सौ बीस रुपये प्रति किलो बिक रहा है ,लेकिन सरकार मौन है। ये सब सत्ता में बैठे लोगों और विचौलियों को लाभ पहुचाने के लिए किया गया है। सरकार में बैठे लोग जब सत्ता में नही थे तो प्याज और सब्जियों की कीमतों को लेकर घड़ियाली आंसू बहाते थे लेकिन आज मौन है, और महंगाई ही इनके पतन का कारण बनेगा। इस मौके पर बृजेन्द्र मिश्र जिलाध्यक्ष, डॉ • नीरज त्रिपाठी उत्तर प्रदेश यूथ पूर्वी कांग्रेस अध्यक्ष ,प्रशांत शुक्ल युवा कांग्रेस नेता,रोहित शुक्ल ,कपिल द्धिवेदी ,आशुतोष तिवारी ,सुधीर तिवारी सहित आदि रहे मौजूद |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे