वासुदेव यादव
अयाेध्या। संकटमाेचन हनुमान किला मन्दिर, वासुदेवघाट के महन्त परशुराम दास महाराज काे अखिल भारत हिन्दू महासभा का उत्तर भारत प्रभारी बनाया गया। जिन्हें संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार द्विवेदी ने नियुक्ति पत्र साैंपा। श्री द्विवेदी ने बुधवार काे हनुमान किला मन्दिर में प्रेसवार्ता के दाैरान बताया कि महन्त परशुराम दास काे सर्वसम्मति से हिन्दू महासभा का उत्तर भारत प्रभारी मनाेनीत किया गया है। उन्हें संगठन द्वारा नियुक्ति पत्र भी दे दिया गया है। अब श्री दास से आशा जताई जा रही कि वह उत्तर भारत में हिन्दू महासभा काे मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहाकि आज संगठन में श्री दास के अलावा भी, कई अन्य नियुक्तियां की गई है। जाे अपने-अपने दायित्वाें का बखूबी से निर्वहन करते रहेंगे। उन्होंने कहाकि राममन्दिर के पक्ष में सुप्रीम काेर्ट ने ९ नवम्बर को ही फैसला दे दिया है, जिससे अब मन्दिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हाे गया है। बहुत जल्द ही रामलला के भव्य मन्दिर का निर्माण हाेने वाला है। अब हमारे रामलला टाट-पट्टी से निकलकर सुन्दर भवन में विराजमान हाेंगे। सरकार द्वारा राममन्दिर के लिए बनने वाले ट्रस्ट में याेग्य लाेगाें काे प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। हमारी केन्द्र व प्रदेश सरकार से मांग है कि रामजन्मभूमि के लिए बलिदान हाेने वाले कारसेवकाें के लिए अयाेध्या में एक स्मृति भवन बने। इस माैके पर नवनियुक्त उत्तर भारत प्रभारी महन्त परशुराम दास ने कहाकि उन्हें संगठन द्वारा जाे पदभार दिया गया है। उसका वह बखूबी से निर्वहन करते रहेंगे। साथ ही सम्पूर्ण उत्तर भारत में हिन्दू महासभा काे मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। जिलाध्यक्ष राकेशदत्त मिश्रा ने बताया कि आज हिन्दू महासभा पदाधिकारियों के प्रवास का दूसरा व अन्तिम दिवस है। सुबह लगभग १० बजे सभी पदाधिकारी गणाें ने रामजन्मभूमि और हनुमागढ़ी पर दर्शन किया। इससे पहले मंगलवार काे हिन्दू महासभाईयाें नें रामनगरी के मुख्य संत-धर्माचार्याें से भेंट मुलाकात की थी। यह प्रतिनिधिमंडल दिल्ली से आया हुआ था। राममन्दिर के पक्ष में सुप्रीम काेर्ट द्वारा निर्णय आने के बाद संगठन की मनाैती पूरी हाे गई, जिसके एवज में आगामी ७ जनवरी काे तमिलनाडु से सैंकड़ाें की संख्या में महासभा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी अयाेध्या आएंगे। जाे इसी दिन हनुमानगढ़ी पर बजरंगबली काे छतरी चढ़ायेंगे। इस दाैरान संत करपात्री महाराज, अधिवक्ता शिशिर चतुर्वेदी समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता माैजूद रहे।
Tags
खबरे