अनिता गुलेरिया
दिल्ली :ग्रीन के डीएलएफ सीनियर सिटीजन क्लब के उद्घाटन में मुख्य-अतिथि के तौर पर ट्रस्टी श्री गंगाराम की पोती विनीता चोपड़ा,गंगाराम अस्पताल के सीनियर सर्जन डॉ-हर्ष जुहरी ने शिरकत की । कैपिटल सीनियर-सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुदेश कुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष जय सिंह दलाल,जस्टिस मिश्रा भूपेंद्र पाल दुग्गल,सुदेश कुमार किरण चोपड़ा,नवीन गुप्ता, भरत ठक्कर, डॉ राम मदान, गोविंद मनोचा सभी गणमान्य सदस्यों द्वारा सीनियर सिटीजन की समस्याओं को लेकर अपने विचार व्यक्त किए ।
संस्था अध्यक्ष सुदेश गुप्ता ने सीनियर सिटीजन की स्वास्थ्य-संबंधित सुविधाओं पर चर्चा करते हुए कहा हमारे यहां कई सीनियर सिटीजन ऐसे हैं, जो बिल्कुल अकेले रहते हैं और उनके बच्चे बाहर देश-विदेश में रहते हैं । हम अपनी संस्था के जरिए उन्हें उचित-मेडिकल सुविधा दिलाने हेतु सीनियर सिटीजन सोसाइटी व रेसिडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन और गंगाराम- अस्पताल ने एकसाथ मिलकर ज्वाइंट-एडवेंचर बनाया है,इन तीनों के सहयोग से हम अपने सीनियर को सभी सुविधाओ के इलावा एक अच्छी मेडिकल व्यवस्था उपलब्ध करवा पाएगे गंगाराम-अस्पताल के डॉक्टर हर्ष जुहरी ने अपने अस्पताल की उचित स्वास्थ्य-कार्यशैली प्रणाली से अवगत करवाते हुए कहा सीनियर-सिटीजन को किसी भी समय स्वास्थ्य- संबंधित हमारी जरूरत पड़ती है,तो हमारी टीम चौबीस-घंटे उनकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी । राजा भाटिया ने अपनी मधुर आवाज मे पुराने गानों की धुन पर सभी सीनियर को झूमने पर मजबूर कर दिया आयोजन के अंतिम-चरण में सभी सीनियर सिटीजन ने शपथ-ग्रहण करते हुए कहा, हमारी संस्था सच्चे-सिपाही की तरह अपने इलावा,समाज के हर वर्ग,राष्ट्रीय-कार्य हितों में सम्पूर्ण-योगदान देने हेतु हमेशा से आगे रही है,और हर पल अग्रसर रहेगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ