Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

चोरी के एटीएम कार्ड के साथ चार गिरफ्तार


योगेश मिश्रा 
सुलतानपुर : उ0नि0 सैफुल्लाह अहमद थाना कादीपुर मय हमराही थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहन की चेकिंग की जा रही थी तब ही मुखविर सूचना मिली कि संदिग्ध कार जिसमें एटीएम चोर है जो चांदा की तरफ से कादीपुर बाजार की तरफ आ रही है । मुखबीर के इस सूचना पर उ0नि0 सैफुल्लाह अहमद व उ0नि0 विरेन्द्र कुमार सोनकर व मय हमराह पुलिस बल के थाना कादीपुर क्षेत्र के देवाढ घाट पुल पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर चेक किया जा रहा था कि सामने से सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार आती दिखायी दी तो पुलिस द्वारा घेरा बन्दी करके कार को रोका गया । कार में बैठे  4 संदिग्ध व्यक्ति को  उतार कर नाम  पता पूछने पर कमशः 1- संजय उम्र पुत्र मेवालाल नि0 पौधन रामपुर थाना अखण्डनगर  2- धर्मेन्द्र उम्र 40 वर्ष पुत्र शिवरतन नि0 अरगूपुर कला थाना शांहगंज जौनपुर 3- दिनेश राजभर उम्र 26 वर्ष पुत्र सिधारी नि0 महुजा नेवादा थाना बरदह आजमगढ 4- श्रवण राजभर उम्र 24 वर्ष पुत्र राम प्रकाश राजभर नि0 मीरपुर प्रतापपुर थाना अखण्डनगर तलाशी लेने पर संदिग्ध व्यक्तियो के पास से  कई एटीएम कार्ड व एक लैपटाप व दो स्वाइप कार्ड मशीन तथा 10 हजार 300 सौ रूपये मिला । कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि हमारे पास जो एटीएम कार्ड है हमारे नही है ये कार्ड हम लोगो  ने कम पढे लिखे लोगो से धोखाधडी व हेराफेरी करके एटीएम मशीन से पैसा निकालते समय लोगो से बदले है । एक व्यक्ति एटीएम बदलता है दुसरा व्यक्ति स्टार दबाकर प्रक्रिया को बाधित कर देता है तीसरा व्यक्ति एटीएम के बाहर खडा रहता है व चौथा व्यक्ति गाडी में बैठा रहा है । मौका पाकर हमलोग उस कार्ड धारक का एटीएम बदल लेते है व दूसरी जगह जाकर पैसा निकाल लेते है । अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृृत किया|

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे