Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

45 साल से चल रहा था मुकदमा 27 मिनट में निपटा


सुनील उपाध्याय 
बस्ती :जिले के हर्रैया तहसील में तैनात जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा की पहल जनता आपके द्वार से आम को काफी राहत मिल रही है। जॉइंट मजिस्ट्रेट ने नई पहल के तहत लोगों को न्याय दिलाने के लिए उनके गांव में पहुँच कर न्याय दिला रहे हैं। बस्ती जिले के हरैया कोर्ट में इसकी बानगी देखने को मिली जहां 45 साल से चल रहे मुकदमे को जॉइंट मजिस्ट्रेट 27 मिनट में निपटा दिया गया। दोनों पक्ष जो एक दूसरे के जान के प्यासे बने थे वे सभी गले मिलकर सारे गिले शिकवे भूल गए। हरैया के उप जिलाधिकारी का चार्ज लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा की कार्यप्रणाली इन दिनों सुर्खियों में है। उनकी लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। राजस्व विभाग में चल रहे बड़े गड़बड़ झाले को चुटकियों में निपटा दे रहे हैं। हर्रैया तहसील के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लोढ़वा ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण शुरू होना था। निर्माण के दौरान किसान ने ठेकेदार पर आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में ठेकेदार ने उनके खेत में गड्ढा कर दिया। इसी को लेकर पिछले 47 साल से मुकदमा चल रहा था। तारीख के दिन जब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के समक्ष पत्रावली प्रस्तुत की गई तो उन्होंने वादी-प्रतिवादी से कहा कि इसे मौके पर ही निपटाया जाएगा। 2 दिन का समय दे दिया। निर्धारित समय पर प्रेम प्रकाश मीणा गांव में पहुंचे और लगा दी वहां दरबार। गांव वालों की मौजूदगी में जब इसकी सुनवाई शुरू हुई तो केवल 27 मिनट में फैसला सामने आ गया और सभी ने उस फैसले का इस्तकबाल किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे