Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

36 घन्टो से रूपईडीहा क्षेत्र की बिजली गुल


राजकुमार शर्मा 
बहराईच:- विकास खण्ड नवाबगंज क्षेत्र के रूपईडीहा कस्बे, रूपईडीहा गांव, बरथनवा, निबिया, मनवरिया, लहरपुरवा, रंजीतबोझा, पचपकड़ी, पोखरा, शिवपुरमोहनिया, बक्सी गांव आदि गांवो  मे 12 दिसंबर की रात से इस क्षेत्र की बिजली गायब है। जिससे नेपाल सीमा से सटे भारतीय क्षेत्रो मे घोर अंधेरा छाया है। कस्बे मे कई चोरिया हो चुकी है। रूपईडीहा कस्बे मे बिजली न होने के कारण सरकारी गौर सरकारी  सारे कार्य बाधित है।  बार्डर पर बिजली का ना होना तस्करो के लिए भी मुफीद सिध्द हो रहा है। रूपईडीहा निवासी  बिपिन अग्रवाल, जे •के• सिंह, अरविन्द अग्रवाल, सुरेश कसौंधन, हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, पूर्व प्रधान महमूद आलम, डा0 सज्जन अशरफी, खेसाल फारुकी डा0 सियाराम दीक्षित सहित सैकड़ो उपभोक्ताओ ने विधुतआपूर्ति बहाल करने की मांग की है। उपभोताओ ने यह भी कहा जब जेई व एसडीओ को फोन किया जाता है तो ये लोग फोन ही नही उठाते। जिससे यह पता भी नही चलता है की बिजली कब तक ठीक होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे