Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दानवता सिर बोलती मानवता लाचार । कवि बसंत कैसे रूके महिला अत्याचार




दुर्गा सिंह पटेल 
मोतीगंज गोण्डा।विद्यानगर किसान इंटर कॉलेज मोतीगंज के संस्थापक पंडित केदार नाथ पाण्डेय के पुण्य तिथि पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार, प्रबंधक रमेश पाण्डेय, पूर्व प्रधानाचार्य राम मूरत गुप्त, प्रधानाचार्य राधा मोहन पाण्डेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर किया। संस्थापक स्वर्गीय पं केदारनाथ पाण्डेय की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित किया।  छात्राओं ने सस्वर सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य श्री पाण्डेय ने कवियों को अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया। सम्मेलन की शुरुआत संदीप शरारती ने की स्वच्छता मिशन पर व्यंग पढा एस पी पुलिस से बोले सफाई पर ध्यान दो। फिर उसने दरोगा की जेब साफ कर दिया। संयोजक साहित्यकार कवि सतीश आर्य ने पढा धुंध में डूब कर हर शहर रो रहा, धुआं ही धुआं हर पहर हो रहा। युवा कवि सुधांशु गुप्त ने महिला अत्याचार पर व्यंगात्मक दोहा पढ़ा दानवता सिर बोलती, मानवता लाचार।कवि बसंत कैसे रूके, महिला अत्याचार।कवि डॉ सुरेंद्र सिंह झंझट ने देश भक्ति पर पढ़ा यह देश हैं हमारे शहीदों की अमानत यह देश देश बेचने वालों का नहीं है।कवियत्री डॉ मानसी द्विवेदी ने व्यक्ति परक रचना पढी मीठे मीठे बेर आप चखों मेरी कविता के, मिल के अभी अभी शबरी से आई हूँ। संज्ञा तिवारी ने कुछ उम्मीदों से कम निकलता है, जिस जगह ढूढ़े गम निकलता है। कोई खतरा नही है कांटो से अब तो फूलों में बम निकलता है। पुष्कर सुल्तानपुरी ने गजल पढ़ा खाली हाथ किसी के घर हम जाने से कतराते है। इसी लिए ऊपर वाले के घर जाने से डरते हैं।संचालक कमलेश राजहंस, चन्द्रगत भारती, दिलीप दूबे, बृजराज श्रीमाली, केदार नाथ मिश्र से काव्य पाठ किया। संयोजक शशांक मोहन पाण्डेय,  जिलाध्यक्ष अजीत सिंह  प्रबंघक रमेश कुमार पाण्डेय, राहुल श्रीवास्तव, अमर नाथ चौबे, बालमीक, अरूण पाण्डेय प्रदीपकुमार पाण्डेय,रजन पाण्डेय, राम मुर्ति गुप्ता,ओम प्रकाश मिश्रा,शंशाक मोहन पाण्डेय, विक्रांत पाण्डेय, संतोष गुप्ता राजू   ओमप्रकाश मिश्र, सत्य प्रकाश मिश्र, घनश्याम ओझा, शिवकुमार पाण्डेय , संतोष पाण्डेय,  गोली पाण्डेय, जसवीर पार्थ सहित अनेक लोग रहे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे