Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बेलहर नगरपंचायत की घोषणा पर ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद


बनारसी चौधरी
बेलहर, संतकबीरनगर। विकास खन्ड बेलहरकलॉ के ग्राम पंचायत जंगल बेलहर, बेलहर कलॉ,बेलहर खुर्द, बेलहर  बभनी, जंगल बेलहर अमरगढ़, के लोगों में नगर पंचायत की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा किये जाने पर  लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ीं। इससे क्षेत्रीय लोगों में अपार खुशी हुई। क्षेत्रीय निवासी रवि राय का कहना है कि जब से भाजपा की सरकार बनी है। तब मुख्यमंत्री जी द्वारा नये नये कार्यों का भरपूर प्रयास करके पूर्ण किया जा रहा है। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार यादव द्वारा नगर पंचायत होने पर खुशी जाहिर किया गया।  जिलाध्यक्ष भाजपा सेत भान राय के अथक प्रयास से हमारे ग्राम पंचायत को नगर पंचायत मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषित किया गया मैं हमेशा आभार व्यक्त करता हूं  बेलहर खुर्द ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय राय रवि राय दयाशंकर राय अवधेश सुरेन्द्र निषाद राय माननीय मुख्यमंत्री जी को कोट कोट  धन्यवाद करता हूं  इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार यादव,भाजपा जिला अध्यक्ष सेतभान राय, सुरेन्द्र कुमार निषाद, रमाकान्त, रविराय संजय राय आदि लोगों ने खुशी जाहिर की

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे