Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

महाराजा बिजली पासी की जयंती मनाई गई



प्रयागराज।महाराजा बिजली पासी जी की जयंती बड़े धूम धाम से पूर्व राज्य मंत्री श्री रामानंद भारती जी के आवास झुसी इलाहाबाद पर संपन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि श्री रामानंद भारती जी ने हम नौजवानों को पासी समाज के इतिहास और समाज कैसे आगे बढ़े समाज की भागीदारी कैसे आगे बढ़े आदि के बारे मे बड़े ही बारीकी से बताया। पासी समाज का बड़ा ही गौरवसाली इतिहास रहा है और इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीलाल पासी , शीतला प्रशाद प्रधान ,शुभाश चंद्र पासी ,संभू भगत ,श्री कान्त पासी ,शंकर लाल पूर्व यस इ,पप्पू पासी ,आदित्य पासी ,बबलू पासी ,मुनेश पासी ,अजय पासी ,अनमोल पासी ,गोलू पासी निहाल पासी,राम सिंह पासी,निखिल पासी,दिपक पासी,खूबी पासी और कई नौजवान साथियो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के अंत मे आयोजक यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता रजनीश भारती ने सभी साथियों के प्रति धन्यवाद  दिया जो सभी ने अपना समय दिया। साथ ही सभी का स्वागत किया। रजनीश ने कहा कि शिक्षित बनो, संगठित बनो, संघरधशील बनो। सत्ता की कुर्सी पर मूलवासी राज करने हेतु अब आगे बढ़े, बिना सत्ता व सरकार में भागीदारी के समाज का विकास नही हो सकता। सपा नेता रजनीश भारती ने कहा कि विज्ञान को मानो कानून को जानो, आडम्बर पाखंड मिथ्या व काल्पनिक चीजो से बचे व अपने बच्चों को भी बचाये। बच्चों को अम्बेडकर जैसा विद्वान बनाये। संविधान के जनक बाबा भीम राव अम्बेडकर जी के सपनो को सभी पूरा करे। सभी को अपना व समाज का इतिहास जानना होगा। आग का युग कम्प्यूटर विज्ञान डिजिटल का हैं। अतः नई सोच व ज्ञान अर्जित कर समाज, खुद अपना व देश का नाम सभी रोशन करें। कार्यक्रम में काफी संख्या में आमजन शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे