Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

देखिए वीडियो : छपिया में पुलिया निर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्ट्राचार के भेट


दुर्गा सिंह पटेल 
मसकनवा गोंडा।योगी सरकार में छपिया क्षेत्र में पुलिया निर्माण कार्य चढ़ा भ्रस्टाचार के भेंट।विकास खंड छपिया के अन्तर्गत सैजलपुर गॉव में नहर विभाग द्वारा पुलिया निर्माण करायी जा रही पुलिया में भारी अनियमितता की जा रही है। मानको को ताक पे रखकर ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कराया जा रहा है जिससे पुलिया कमजोर एवं खतरनाक साबित हो रहा है। निर्माण कार्य की जांच आवश्यक है।
ग्रामीणों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार सैजलपुर से मसकनवा रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क पर कार्यदायी संस्था निर्माण करवा रही है। पुलियों को नींव खोद दी गयी है।पुलिया के बेड में गिट्टी के साथ सीमेंट का प्रयोग किया जाता है। मानको को दरकिनार कर बिना सीमेंट मिलाए ही सिर्फ बालू डालकर निर्माण हो रहा है।
निर्माण स्थल पर जो ईट के टुकड़े तथा ईट गिराए गए हैं वह अत्यंत ही घटिया स्तर के हैं।ऐसी दशा में पुल का निर्माण कमजोर होना स्वाभाविक है। साथ ही सरकारी धन का व्यापक बंदरबांट किया जा रहा है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे