Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

देखिये :गौ माता ने फिल्म शोले के धर्मेन्द्र के पानी की टंकी पर चढ़ने के सीन की दिलायी याद

वीडियो 

सुनील उपाध्याय 
आपने शोले फ़िल्म में धर्मेंद्र के पानी की टंकी पर चढ़कर बसंती और मौसी को  पुकार लगाते हुए वालों को इकट्ठा करते हुए देखा होगा ।आज हम आप को दिखाते बस्ती जनपद के हरैया थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव में एक पुराने जर्जर खपरैल  पर गाय चढ़कर गांव वालों को इकट्ठा करने की तस्बीर दिखाते है । जो शोले फ़िल्म की याद ताजा कर देती है यही नही अस पास के गांव वाले दो घंटे उस गांय को उतारने में लगे रहे -बस्ती जिले मे एक गांव पिकौरा मिश्र मे एक गाय अचानक पुराने जर्जर खपरैल के मकान के छत पर चढ गई और उसी पर फस गई गाय को खपरैल के मकान के छत पर फँसा देख ग्रामीणों की भारी भीड जुट गई..

शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे पिकौरा गांव मे दो छुट्टा पशु आपस मे लड रहे थे तभी अचानक लडते-लडते एक गाय बगल पडे ईट पत्थर के सहारे जर्जर पुराने खपरैल के मकान की छत पर चढ गई गाय के चढने से खपरैल टूट गया जिससे गाय खपरैल के नीचे लगे बाँस बल्ली मे फँस गई गाय की खपरैल पर चढने की बात आग की तरह पूरे क्षेत्र मे फैल गयी और देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड जुट गई और ग्रामीण गाय बचाने के लिए जुठ गये लेकिन कई घन्टो तक गाय खपरैल के मकान मे ही फँसी रही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 112 पीआरवी की पुलिस व ग्रामीणों ने रेस्क्यु कर के बडी मशक्कत के बाद गाय को खपरैँल से सुरक्षित नीचे उतरा गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे