राजकुमार शर्मा
बहराइच :-बहराईच के विकास खण्ड नवाबगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत पचपकरी के मजरा पोखरा गांव मे गत् वर्षो की तरह इस वर्ष भी माता काली मंदिर पर दो दिवसीय धनुष यज्ञ मेला का आयोजन किया गया।यह मेला 2 व 3 दिसंबर तक चला। इस सम्बध मे धनुष यज्ञ मेला व्यवस्थापक मुरली प्रसाद कौलिक , उपाध्यक्ष राम कुंवारे कौलिक व बाबा महराजदीन कौलिक आदि ने बताया कि मेले को आकर्षक बनाने के लिए राम लीला कमेटी शिवपुर मोहरनिया गांव के कलाकारो द्वारा दो रात मे रामलीला का मंचन किया। जिसे ग्रामीणो ने खूब सराहा। इस अवसर पर आसपास गांव के लोगो ने बड़चढ़ कर हिस्सा लिया। आसपास के गांव की दुकाने भी लगायी गयी थी। लवकुश कुमार कौलिक ने बताया कि यह धनुष यज्ञ मेला पिछले तीन वर्षो से चल रहा है। इस मेले मे आसपास व दूर दराज से भी लोग आते है।
🗳 आपकी राय: क्या यह कार्रवाई सही रही?
हां नहीं
हां नहीं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ