बस्ती :एसपी ने दिखाई महिला पीआरवी को हरी झंडी


शिवेश शुक्ला
बस्ती :एसपी हेमराज मीन ने महिला पीआरवी की 3 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर एसपी ने रवाना किया  ।
बस्ती जनपद में बस्ती कोतवाली सोनहा थाना ,हरैया थाना के लिए महिला पीआरवी की 3 गाड़ियां रवाना की गई।
महिला सुरक्षा को देखते हुए महिलाओ के लिये पीआरवी की तीन गाड़ियों को दिया गया। एसपी ने कहा कि महिलाओं की समस्या को देखते हुए महिला पीआरवी की- की गई व्यवस्था की गई है ।डीजीपी के निर्देश से महिला पीआरवी की जिले में तैनाती की गई
महिला पीआरवी की 3 गाड़ियां पूरे जिले को महिला सम्बंधित मामले में घटना स्थल पर पहुचेगी।
इस दौरान सीओ अनिल कुमार सिंह , प्रभारी निरीक्षक डायल 112 सरोज शर्मा ,आरआई राजाराम यादव कोतवाल रामपाल यादव मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने