Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पुलिस ने लुटेरे को पन्द्रह-मोबाइल एक कंट्री मेड पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित धर-दबोचा ।


अनीता गुलेरिया 
दिल्ली :जिला-द्वारका के नजफगढ़ इलाके में रात के समय पुलिस पेट्रोलिंग करते कांस्टेबल भूदेव और रूपेंद्र ने दो अज्ञात युवक  जिनकी मोटरसाइकिल का नंबर DL-9S AE 5755 को फर्नीचर-मार्केट मे संदिग्ध- गतिविधियों के चलते शक के आधार पर युवक के बैग की मौके पर तलाशी-दौरान उसमे पन्द्रह-मोबाइल,एक टैब,चार मोबाइल-चार्जर,दस-मोबाइल बैटरी,एक कंट्री-मेड पिस्टल व जिंदा-कारतूस बरामद होते ही पुलिस ने युवक को गिरफ्त में ले लिया । पकड़े गए लूटेरे का नाम अनिल उम्र(23) साल श्याम-विहार फेस-1 का रहने वाला है । पुलिस-पूछताछ मे आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया,उसने कुछ दिन पहले यह मोबाइल गोपाल नगर से चुराए थे,पिस्तौल का इस्तेमाल वह लूटपाट के समय करता था,इन मोबाइल चोरी की शिकायत बाबा हरिदास नगर थाना में पहले से दर्ज है । नजफगढ़ पुलिस 628/19 U/S 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी लुटेरे के साथियों वअन्य वारदातों का खुलासा करने में जुटी है । इस आरोपी को पकड़ पुलिस ने एक साथ कई चोरी के मामलों का किया खुलासा । द्वारका एडिशनल डीसीपी आर पी मीणा ने मीडिया-समक्ष युवाओं से अपनी अपील करते हुए कहा,दिल्ली-पुलिस युवाओं में जुर्म की बढ़ती-होड़ को देखते हुए,अपने हर युवा-यूथ के लिए कई तरह की स्कीम व स्वयं रोजगार के साधन जुटाने हर संभव मदद के लिए प्रयासरत है,इसलिए गलत-दिशा में ना जाकर पुलिस को अपना सच्चा सहयोगी समझते हुए,अपनी हर समस्या का विवरण हमें दें, हम संभवत उसका निवारण करने की कोशिश करेंगे,दिल्ली पुलिस हमारे भविष्य को लेकर इतना चिंतित है,और हम अपने भविष्य को बर्बाद करने में क्यो जुटे हैं ? अति-विचारणीय व चिंतन-योग्य है । पैसे से कोई बडा आदमी नही बन पाता , लेकिन बिना पैसे के बढ़िया इंसान बनकर अपने राष्ट्र को अपराध-मुक्त बना सकते हैं ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे