दुर्गा सिंह पटेल
मनकापुर गोंडा । बुधवार दोपहर बाद मनकापुर-मसकनवा मार्ग पर एक बाइक सवार ने एक साइकिल सवार को पीछे से ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार छपिया थाना क्षेत्र के गड़रही गांव निवासी सुकाई 65 वर्ष पुत्र जगन्नाथ साइकिल से सवार होकर भुजैनीया भार स्थित गन्ना क्रय केंद्र से अपने घर लौट रहे थे की गड़रही गांव स्थित शिव मंदिर के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार ने ठोकर मार दी जिससे साइकिल सवार सुकई गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल सुकाई को मनकापुर सीएचसी लाया गया । जहां उनका उपचार जारी है।
Tags
gonda