Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

‘‘मेरी बेटी-मेरा स्वाभिमान’’ अन्तर्गत ‘‘कलेक्टर की क्लास’’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन


प्रतापगढ़ | भारत सरकार द्वारा संचालित ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना’’ के कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद प्रतापगढ़ की थीम ‘‘मेरी बेटी-मेरा स्वाभिमान’’ का चन्द्रभूषणशाहजी महराज राजकीय कन्या इण्टरमीडिएट कालेज विकास खण्ड आसपुर देवसरा में ‘‘कलेक्टर की क्लास’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक बालिकाओं को जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान में बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालिका सुरक्षा, स्वच्छता, बालिका स्वास्थ्य एवं पोषण, भू्रण हत्या, बाल विवाह जैसे मुद्दों के बारे में बताया गया।
विद्यालय में विद्यार्थियों से मेरी बेटी-मेरा स्वाभिमान विषय पर निबन्ध, भाषण एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। पेन्टिंग प्रतियोगिता में जूही सिंह प्रथम, आंचल सिंह द्वितीय, पूजा सिंह तृतीय, निबन्ध प्रतियोगिता में रिया मिश्रा प्रथम, सोनी सिंह द्वितीय, ममता तृतीय एवं भाषण प्रतियोगिता में साक्षी पाण्डेय प्रथम, रिया सिंह द्वितीय एवं शाहरा बानो तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी छात्राओं को नोडल अधिकारी द्वारा मेरी बेटी-मेरा स्वाभिमान का प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी आसपुर देवसरा, महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र जया यादव, जिला समन्वयक वन्दना शुक्ला एवं दिनेश सिंह ने प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे