Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मेनका गांधी ने फूल भेंट करने के बदले 1 रुपए मांगा


योगेश मिश्रा 
हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर पर गुस्सा जताया, कहा- आरोपियों को फांसी दी जानी चाहिए, इन्हें जीने का कोई अधिकार नहीं:_
सुल्तानपुर:-पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा- मुझे फूल न दें। अगर देना ही है तो मुझे एक रुपए का सिक्के दे दें। वो सिक्के हम जरूरतमंदों को दे देंगे। मेनका गांधी ने लोगों से पैर न छूने की अपील भी की। कहा- नमस्कार करिए, मुझे बहुत अच्छा लगेगा। मेनका रविवार को जयसिंहपुर के इमिलिया सिकरा गांव में कम्बल वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। कार्यक्रम में लोगों नेस्वागत में मेनका कोफूल दिएथे।
सांसद मेनका गांधी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंचीं। रविवार को मेनका ने कूरेभार ब्लाॅक के इंग्लिश मीडियम महमूदपुर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को स्वेटर वितरित किए। यहां उन्होंने कहा- सुल्तानपुर में सबसे अधिक विद्यालयों को जनप्रतिनिधियों औरसमाजसेवियों द्वारा गोद लिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए यह पहल सराहनीय है। इस पहल से विद्यालयों में सुविधाएं और बेहतर होंगी।जनप्रतिनिधियों की निगरानी में शिक्षा में गुणवत्ता भी आएगी। मेनका ने महिलाओं से पेंशन संबंधित जानकारी ली। उन्हाेंनेनिर्देश दिए कि यहां पर कैंप लगाकर जो पात्रता सूची में आते हों, उनके आवेदन लिए जाएं।

दरिंदों को फांसी देना चाहिए:

मेनका ने हैदराबाद के तेलंगाना में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बादहत्या पर दुख जाहिर किया। कहा- ऐसे लोगों को फांसी दी जानी चाहिए, इन्हें जीने का कोई अधिकार नहीं है। संसद में और सख्त कानून बनाए जाने की बात पर मेनका ने कहा कि जम्मू के कठुआ में हुए कांड के बाद संसद में इस पर कानून बना, जिसका क्रियान्वयन चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे