Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

युवा दिलो की धड़कन बने शशाँक मिश्रा।किया लगभग 1500कम्बल व रजाई का वितरण।


रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।गोण्डा जिले के तरबगंज ब्लाक का उभरता हुआ सितारा समाज मे कुछ कर गुजरने की तमन्ना लिए हुए सरकार व पंचायत की उपेछा का शिकार गरीब व कमजोर तबके के लोगो जिनके पास रजाई व कम्बल खरीदने के लिए पैसे नही है उनको इस भीषण ठन्ड में सहारा देकर उनके मुख पर मुस्कान लाने का प्रयास करते हुए युवा समाज सेवी शशांक मिश्र ने कम्बल व रजाई का बितरण किया।जिसमे पाँच ग्रामसभा के गरीब व कमजोर लोग सामिल हुए।
बताते चले की गोण्डा जिले तरबगंज तहसील के तरबगंज के ब्लाक के ग्रामसभा धौरहरा घाट के मजरा झामपुरवा निवासी युवा समाजसेवी शशांक मिश्रा जो महाराष्ट के मुम्बई शहर में रहकर निजी व्यवसाय कर रहे है।व्यवसाय की शुरूवात करने के वक्त से ही मन में गरीब व कमजोर लोगो के मदद का विचार आया।लगभग 10वर्षो से ठन्ड के मौसम में गाँव आकर गरीबो व कमजोरो को ठन्डी से बचाव के लिए कम्बल वितरण करते चले आरहे है।जो गरीब व कमजोर लोग सरकार व पंचायत की उपेछा के शिकार है कही से मदद मिलने की सम्भावना नही है।उन लोगो को युवा समाजसेवी शशांक से उम्मीद रहती है की ठन्ड में आकर हम लोगो की मदद करेगे।इसी को देखते हुए समाज सेवा का जज्बा बढ़ता गया । रविवार को लगभग 1500कम्बल व रजाई का वितरण किया जिससे पाँच ग्रामसभा धौरहराघाट,गौहानी,अकबरपुर,सेझिया व रानीपुर के गरीब लोग सामिल हुए।जिसकी शुरूवात मे दीप प्रज्वलितकर पंडित राजकुमार शास्त्री ने मत्रोचार करने के बाद धौरहराघाट के मजरा झामपुरवा निवासी अति गरीब व कमजोर विधवा विन्धया मिश्रा को रजाई,कम्बल व चदर देकर शुरूवात की।लगभग 1500सौ लोगो में कम्बल व रजाई वितरण की गयी जो क्षेत्र व जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।जिसका असर है की शशांक मिश्रा युवाओ के दिलो की धड़कन व गरीब,कमजोर लोगो के मसीहा बने हुए है।कम्बल पाकर लोग खुशी से झूमते हुए घर को गये।पूछने पर शशांक मिश्रा ने बताया की शुरू से ही हमारी इच्छा थी की गाँव के गरीब व कमजोर लोगो की सेवा करे और गरीबो की सेवा भगवान की सेवा मानी जाती है।
रामचरित मानस में गोस्वामीजी ने लिखा है..
परहित सरिस धर्म नहि भाई।
पर पीड़ा सम नहि अधमाई।
कमजोरो की सेवा भगवान की सेवा होती है कमाई का दशवा अंश जरूर दान करना चाहिए।
इस अवसर पर क्षेत्र पंडित राजकुमार शास्त्री,सुरेश तिवारी रविन्द्र पाण्डेय सहित कयी गणमान्य लोग व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे