शिवेश शुक्ला
बस्ती:शिव सेना जिला इकाई की बैठक अमहट स्थित शिव मंदिर पर हुई।कार्यवाहक जिला प्रमुख संजय मद्धेशिया का शिव सैनिको ने फूल मालाओं से स्वागत किया।बैठक में सांगठन मजबूती पर चर्चा के साथ 23 जनवरी को बाला साहब ठाकरे व नेता जु सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर महिला अस्पताल मे फल बितरण के कार्यक्रम पर चर्चा हुई।मद्धेशिया जी ने कहा बीस वर्ष बाद आज फिर मुझे यह मौका मिला है मै संगठन के लिए सब कुछ अपेक्षित करुंगा।बैठक मे प्रमोद पान्डेय,नागेन्द्र मिश्र,शुभम,अरूण शर्मा, हिमांशुसिंह, पवन,रितेश सिंह ,रोहित, अंकित कुमार,विनोदआर्या के साथ ही शिव सेना के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ