Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ब्लॉक क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरा उद्देश्य - मुमताज अहमद


आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। बीएमसीटी मार्ग से ब्लॉक परिसर  में जाने के लिए विगत कई वर्षों से क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों  का सामना करना पड़ता था। इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद ने आरसीसी निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।बीएमसीटी मार्ग से ब्लाक परिसर में जाने के लिए जलजमाव के चलते वर्षों से फरियादियों, मरीजों, कर्मचारियों को आने जाने में हो परेशानी दूर हो जाने जा रही है। मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी आरके चतुर्वेदी की मौजूदगी में ब्लाक प्रमुख मुमताज़ अहमद ने आरसीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। थोड़ी सी बारिश होने पर रास्ता कीचड़ में तब्दील हो जाता था। आये दिन लोग गढ्ढे में तब्दील हो चुके मार्ग में गिरकर घायल हो जा रहे थे। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख सेमरियावां मुमताज अहमद ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये निरंतर तत्पर रहूंगा इस ब्लॉक को जनपद का एक आदर्श ब्लॉक बनाने का मेरा सपना जल्द ही साकार होगा। क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के कृतसंकल्पित रहूंगा। उन्होंने कहा कि ब्लाक को जनपद का सबसे आदर्श ब्लाक बनाना मेरा सपना है। इसके लिए मैं लगातार प्रयास करता रहूँगा। इस दौरान खंड विकास अधिकारी आरके चतुर्वेदी, भाजपा सेमरियावां मंडल अध्यक्ष रामसागर चौधरी, अनिल कुमार पाण्डेय, विकास चौधरी, रवि गुप्ता, मुश्ताक अहमद, राधेश्याम यादव आदि लोग मौजूद रहे। अवर अभियंता सुल्तान अहमद  सिद्दीकी ने बताया कि ब्लॉक के मुख्य गेट से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से होते हुए ब्लॉक परिसर तक कुल 125 मीटर आरसीसी निर्माण कार्य लगभग 7,65000 रुपये की धनराशि से कराया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे