अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के सभी नौ विकास खंडों में दिव्यांग जनों के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा । जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने जनपद के समस्त विकास खण्ड अधिकारीयों को निर्देशित करते हुये कहा कि शासन के मंशानुरूप कृत्रिमअंग व सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजन को कृत्रिअंग एवं सहायक उपकरण यथा ट्राइसाईकिल, व्हील-चेयर, वाकर, बैसाखी, श्रवण-यंत्र आदि शिविर के माध्यम से चिन्हांकन कर प्रदान करें।
जिला सूचना कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शिविर के माध्यम से कृत्रिमअंग व सहायक उपकरण का आवेदन विकास खण्ड, बलरामपुर व गैंसड़ी में 11 फरवरी, 2020 को, विकास खण्ड पचपेड़वा व गैण्डासबुजुर्ग में शल्य चिकित्सा योजनान्तर्गत दिव्यांग बच्चों का आवेदन 12 फरवरी को, विकास खण्ड श्रीदत्तगंज व उतरौला में यू0डी0आई0डी0 कार्ड हेतु आवेदन दिनांक 13 फरवरी को, विकास खण्ड रेहरा बाजार, तुलसीपुर, हर्रैया-सतघरवा में विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार दिनांक 14 फरवरी को कैम्प के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन हेतु दिव्यांगजन का दिव्यांगता प्रमाण 40 प्रतिशत से कम न हो, आय प्रमाण पत्र -वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र रु0 46,000 एवं शहरी क्षेत्र रु0 56,460 से अधिक न हो, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं एक फोटोग्राफ तथा मोबाइल नम्बर अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें एवं ऐसे दिव्यांजनों का चिन्हांकन कर पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन शिविर आवेदन कराना सुनिश्चित करें, ताकि इस योजना से अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, व्हील-चेयर, बैसाखी, श्रवण-तंत्र आदि सहायक उपकरण से लाभान्वित किया जा सकें। साथ ही उन्होंने जनपद के दिव्यांगजनों से अपील किया कि वे शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुॅचकर शिविर का लाभ उठायें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ