Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

CAA, NRC, NPR को लेकर मचे घमासान के बीच कांग्रेस ने निकाला संविधान बचाव शांति मार्च


सुनील उपाध्याय 
बस्ती। सीएए, एनआरसी, एनपीआर को लेकर मचे घमासान के बीच कांग्रेस पार्टी ने संविधान बचाव शांति मार्च निकाल कर इस का विरोध किया, कांग्रेस के शांति मार्च में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में निकले इस शांति मार्च में बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरूषों ने अपना समर्थन दिया, कांग्रेस नेता एंव पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह, पूर्व विधायक अनुप पाण्डेय, समेत कई नेताओं ने भी शांति मार्च में हिस्सा लिया, पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह ने कहा की बीजेपी सरकार ने लगातार प्रलोभन देकर सरकार बनाने का काम किया, लेकिन न नौजवान को रोजगार मिला न किसान की आय दो गुनी हुई, न ही कोई ऐसा काम किया जिससे देश की उन्नती हो, देश के सारे पूजी पती बाहर भाग रहे हैं जो बचे हैं वो इन के दलाल हैं, एनआरसी जैसा काला कानून ला कर देश को भ्रमित कर दिया, ये केवल मुस्लमान का मामला नहीं है हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई सबका मामला है,
जब ब्रतानिया हुकूमत थी जिस तरह से तांडव की थी केवल कांग्रेस पार्टी और देश के नौजवान और किसानों ने मिल कर अंग्रेजों को भगाने का काम किया था, वही नीति इन की है लोगों में फूट डालो लोगों को गुमराह करो लोगों को बरबार और बेरोजगार कर हम सत्ता में रहेंगे लेकिन आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी देश से बीजेपी को उखाड़ कर फेंक देगी, ये दोबारा सरकार में आने लायक नहीं रहेंगे, वहीं कांग्रेस जिलाध्य अंकुर वर्मा ने कहा की ये इस काले कानून को उन्हें वापस लेना ही होगा, जिस तरह से ये लोग दो मुहा बात कर रहे हैं, मोदी जी कहते हैं की एनआरसी पर चर्चा नहीं हुई वहीं अमित शाह कहते हैं की इस को पूरे देश पर लागू करेंगे, इस के जरिए बीजेपी अपनी गलतियों को छिपाने की कोशिश कर रही है, देश में मंहगाई, बेरोजगारी, गिरती अर्थ व्यवस्था, भ्रष्टाचार जैसे मामलों पर विफलताओं को छिपाने के लिए ऐसा कानून थोप रहे हैं, जिससे जनता उन मुद्दों को भूल जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे