अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के राम शंकर भारतीय इंटर कॉलेज मथुरा बाजार परिसर में जैनष इनीशिएटिव ,बलरामपुर राज परिवार व एम एल के पी जी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 150 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत स्वास्थ्य सामग्री का वितरण भी किया गया।
जानकारी के अनुसार निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल ने रामशंकर भारतीय इंटर कॉलेज मथुरा बाजार परिसर में स्थापित पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया।
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की सेवा करना ईश्वर की पूजा के समान है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को मानव सेवा पर बल देना चाहिए। डिवाइन हॉस्पिटल लखनऊ के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज श्रीवास्तव ने शिविर में लगभग 50 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रबंधक शिव प्रसाद द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत तथा प्रधानाचार्य डॉ मनीराम तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। एम एल के महाविद्यालय के एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव रंजन की अगुवाई में प्राइमरी विद्यालय के लगभग 150 छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य सामग्री जैसे टूथपेस्ट, साबुन इत्यादि का वितरण किया गया। विदित हो कि उपरोक्त बच्चों को 10 सिंतबर को स्वास्थ्य किट भी दिया गया था , उसी किट को आज पुनः रीफिल कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर अध्यापक गिरीश पांडेय, मनीष तिवारी, स्वयंसेवी विजयलक्ष्मी दूबे, अनामिका त्रिपाठी, रिया वर्मा, विष्णु कसौधन, अंकुर मिश्र व आशीष तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ