मसकनवा चौकी क्षेत्र के पायरखास गांव का मामला
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। बैनामे की जमीन पर दो भाइयों ने जबरन कब्जा कर रखा है। इस संबंध में पीड़ित ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर अपने हिस्से की जमीन पर कब्जा दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं अवैध रूप से कब्जेदारों की दबंगई के आगे कब्जा खाली कराने मौके पर गयी मसकनवा चौकी पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा।
मामला जिले के छपिया थाने की मसकनवा पुलिस चौकी क्षेत्र के पायरखास गांव का है। बस्ती जनपद के हर्रैया तहसील अन्तर्गत ढेलहूपुर गांव निवासी देवीसरन सिंह पुत्र रामलखन सिंह ने मनकापुर तहसील दिवस तथा एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें कहा गया है कि छपिया थाना क्षेत्र के पायरखास गांव में उसका बैनामे का मकान है जिस पर उसके सगे भाई मुन्नू सिंह व बांके बहादुर सिंह पुत्रगण रामलखन सिंह ने कब्जा कर रखा है। दोनों भाई कब्जा खाली नहीं कर रहे हैं। चूंकि वह चार भाई है, इसलिए उक्त मकान में चार हिस्सेदार हैं। लेकिन उपरोक्त दोनों लोग संपूर्ण भाग पर कब्जा किए हुए हैं। खाली करने की बात पर फौजदारी पर आमादा हो जाते हैं और जान से मार डालना चाहते हैं।
प्रार्थना पत्र पर क्षेत्रीय पुलिस को जांचोपरांत कार्रवाई का निर्देश दिया गया। इस पर मसकनवा चौकी प्रभारी मयफोर्स मौके पर पहुंचे और मकान के संपूर्ण भाग पर काबिज दोनों लोगों को दो भाइयों के हिस्से को खाली करने की बात कही। बताते हैं कि इस पर दोनों दबंगई पर उतर आए और धमकी दी कि वह किसी भी कीमत पर कब्जा खाली नहीं करेंगे। इस पर चौकी पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा। इस मामले की रिपोर्ट चौकी प्रभारी द्वारा एसडीएम मनकापुर को भेज दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ