डॉ ओपी भारती
वजीरगंज गोंडा । बड़कुइयां गांव मे पेंड़ की डाल की छटाई को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। वादी आलोक कुमार शुक्ला द्वारा दर्ज कराए गये प्रकरण के मुताबिक वह अपने खेत में स्थिति पेंड़ की डाल की छटाई कर रहा था, कि विपक्षी उमेशचंद शुक्ला, शिवशंकर व उमाशंकर ने आकर पेंड़ की टहनी काटने से मना करते हुए लात-घूंसा से मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार वादी आलोक कुमार शुक्ला की तहरीर पर संवंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ