शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ |जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की मासिक बैठक जिला कार्यालय प्रताप सदन में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष राम अचल वर्मा की अध्यक्षता व महासचिव राजकुमार सिंह के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में जनहित के मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।इस दौरान वक्ताओं ने सर्वसम्मति से जनहित के मुद्दों को लेकर कार्य कर उनके समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया | इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह लाल साहब रहे | बैठक के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विनय प्रताप सिंह ,पूर्व प्रमुख यादवेन्द्र सिंह ,अरुण दादा सहित सातों विधानसभा से आये सम्मानित वरिष्ठ गण व जिला सह-प्रभारी विवेक त्रिपाठी पूर्व प्रमुख, सचिव संतोष तिवारी,गंमज तिवारी, शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विवेक सिंह, छात्र प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रवीण चतुर्वेदी, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी,महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष वंदना उपाध्याय, शुभद्रा सिंह, प्रवीण सिंह,उज्ज्वल द्विवेदी,अनिल सिंह,निम्मर यादव सहित सैकड़ों की संख्या में जनसत्ता दल के समर्थक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ