Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जनता की उम्मीदों पर सदैव खरा उतरने का किया है प्रयास:धीरज ओझा


पृथ्वीगंज नवीन नगर पंचायत बनाए जाने पर क्षेत्रीय विधायक का स्थानीय लोगों ने किया भव्य स्वागत
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ |जनपद के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय लोगों द्वारा नवीन नगर पंचायत पृथ्वीगंज में अभिनंदन समारोह का आयोजन अजय मौर्या के आयोजकत्व किया गया | उक्त अवसर पर रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के युवा भाजपा विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा का लोगो ने भव्य अभिनंदन किया। इस मौके पर जन सामान्य की मूल-भूत आवश्यकताओं की पूर्ति एवं क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिये पृथ्वीगंज बाजार को एक नवीन नगर पंचायत बनाये जाने में क्षेत्रीय विधायक धीरज ओझा के प्रयास एवं उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए पृथ्वीगंज बाजार वासियों ने उनका हृदय से आभार व्यक्त किया। समारोह में उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए विधायक धीरज ओझा ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने जिस अपनत्व-भाव एवँ उम्मीद से मुझ जैसे आम व्यक्ति अपने जन प्रतिनिधि के रूप में चुना है, उनकी हर उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि एक क्षेत्र विशेष के विकास पर फोकस करने बजाय संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास का कार्य किया ,जिसके परिणाम स्वरूप आज रानीगंज पूरे प्रदेश में आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में जानी जा रही है। पृथ्वीगंज में नगर पंचायत की स्थापना के साथ आस पास के क्षेत्र पूरे हिरामन में 33/11 केवीए का विद्युत सब स्टेशन, ख़मपुर दुबे पट्टी में राजकीय पॉलीटेक्निव गौ संरक्षण केंद्र, दयालपुर में नवीन ब्लॉक, बकुलाही व संसारपुर में सेतु निर्माण व दांदूपुर में राजकीय इन्टर कॉलेज की स्थापना के साथ सड़को की का नवीनीकरण व नवीन सड़को के निर्माण का कार्य हो रहा है। इस दौरान प्रतिनिधि नीरज ओझा व शिवम ओझा,भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, नगर अध्यक्ष भाजपा तुषार खंडेलवाल, पृथ्वीगंज अध्यक्ष कृपा शंकर गिरी, जयेंद्रनाथ उपाध्याय, अमित दुबे, मदन सिंह पूर्व बीडीसी, भोला नाथ वैश्य अध्यक्ष व्यापार मंडल, रोशन लाल सोनी, अजय मौर्या, अमित दूबे, अवनीश पाण्डेय "सूरज" शशी मिश्र, अनुज मिश्र "आजाद", सोनू पाण्डेय, अनुज सिंह, राजू सिंह इत्यादि उपस्थित रहे। समारोह का संचालन विनोद शुक्ल ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे