स्काउट एवं गाइड मे सेवा भाव होना अनिवार्य-डी एन सिंह | CRIME JUNCTION स्काउट एवं गाइड मे सेवा भाव होना अनिवार्य-डी एन सिंह
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

स्काउट एवं गाइड मे सेवा भाव होना अनिवार्य-डी एन सिंह

मिथलेश शुक्ला (नीतू पंडित)
बभनान
स्काउट एवं गाइड मे सेवा भाव होना अनिवार्यहै। राष्ट्र हमसे बना है और हम राष्ट्र से बने है। सेवा भाव से अहंकार का पतन संभव है। विद्यार्थी जीवन से ही समाजपयोगी कार्यों में रत रहने से उनमें समाज सेवा या राष्‍ट्र सेवा के गुणो का विकास होता है।
 उक्त बाते आर के बी एस इंटर कॉलेज पूरा पैकोलिया में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के समापन समारोह पर विद्यालय के प्रबंधक ध्रुव नारायण सिंह ने कहीं। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में स्काउट एवं गाइड ने टेंट पिचिंग,बिना बर्तन का भोजन बनाना,गांठ बंधन सहित दैवीय आपदा से निपटने का हुनर सीखा बच्चों द्वारा बनाए गए टिंटो का निरीक्षण कर उनकी प्रतिभा का निरीक्षण किया गया
 कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त अमित कुमार शुक्ल ने किया। ट्रेनिंग काउंसलर अबू अनस मेकरानी,नेहा गुप्ता,सचिन यादव ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को सामूहिक ताली, स्वागत ताली सहित अन्य योगा अभ्यास कराया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

 इस मौके पर थानाखास के प्रधानाचार्य डीके सिंह,हरिनाथ पाण्डेय,सुरेंद्र वर्मा,अवधेश पाण्डेय,कुसुम कसौधन,रामेश्वर सिंह,हरि बक्स सिंह,सोनम सिंह, अरविंद पाण्डेय, वैष्णवी,र  आकांक्षा,श्रद्धा,हर्षिता सिंह,संज्ञा सोनी,आयुषी अग्रहरि,शिखा सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे