Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

रोचक शिक्षा के लिए शिक्षिका द्वारा किया जा रहा नया प्रयोग




ए. आर. उस्मानी

गोण्डा। नवाबगंज शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महेशपुर की शिक्षिका वंदना पटेल द्वारा बच्चों को रूचिकर ढंग से पढ़ाने के लिए नित नये प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज शिक्षिका ने बच्चों को दिनों के नाम की जानकारी देने के लिए एक बहुत ही आकर्षक टीएलएम का निर्माण किया। 
    इसके लिए शिक्षिका ने चार्ट पेपर पर शेर बनाकर उसमें दिनों के नाम हिंदी व अंंग्रेजी में इस तरह से व्यवस्थित किया जिसे बच्चे देखकर बहुत खुश हुए और स्वयं ही इस सहायक शिक्षण सामग्री की मदद से सभी बच्चों ने बारी बारी से अन्य बच्चों से अनुकरण वाचन कराया। कई बच्चों ने दिनों के नाम हिन्दी व अंग्रेजी में याद भी किया। शिक्षिका द्वारा बताया गया कि सप्ताह में कुल सात दिन होते हैं। साथ ही बताया कि आने वाले कल के लिए अंग्रेजी में टुमारो व बीते हुए कल के लिए एस्टरडे प्रयोग करते हैं। इससे बच्चों ने यह भी जाना कि समय तीन प्रकार का होता है। वर्तमान समय, बीता समय व आने वाला समय।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे