वजीरगंज (गोंडा)।क्षेत्र में रविवार को दो सड़क दुर्घटनाओं में एक बालक सहित दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई।पुलिस ने दोनों घटनाओं का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।वजीरगंज की पूरे बल्ला निवासिनी शांती द्वारा सोमवार को दर्ज कराए केस के अनुसार उसके पति किशोरे उर्फ राम किशोर (50)अपने लड़के धर्मेंद्र के साथ पैदल ही पड़ोस में निमंत्रण में गए थे।वापसी में शाम 7 बजे वे जब डीएवी इंटर कॉलेज के सामने टिकरी मोड़ पर पहुंचे,तभी करनीपुर के मजरा रामा पुरवा का रहने वाला दीपक पुत्र विजय कुमार तेज रफ्तार व लापरवाही से बाइक चलाते हुए आया व किशोरे को ठोकर मार दिया।जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जनपद चिकित्सालय रेफर किया गया।जहाँ रात 10 बजे दौरान इलाज उसकी मृत्यु हो गई।पुलिस ने सोमवार को अंतर्गत धारा 279,337,304 ए आईपीसी व 184 मोटर वाहन अधिनियम के केस दर्ज किया है।
दूसरा केस हीरालाल निवासी दुर्जनपुर पचूमी ने दर्ज कराया है।दर्ज केस के अनुसार उसका पौत्र शिवम(7) रविवार अपरान्ह गांव में पैदल ही घूम रहा था।तभी उसे कृष्ण बिहारी पुत्र नन्दलाल निवासी लिदेहना ग्रंट थाना मनकापुर ने पिकअप से टक्कर मार दिया।जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 279,304 ए आईपीसी व 184 एम वी एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दूसरा केस हीरालाल निवासी दुर्जनपुर पचूमी ने दर्ज कराया है।दर्ज केस के अनुसार उसका पौत्र शिवम(7) रविवार अपरान्ह गांव में पैदल ही घूम रहा था।तभी उसे कृष्ण बिहारी पुत्र नन्दलाल निवासी लिदेहना ग्रंट थाना मनकापुर ने पिकअप से टक्कर मार दिया।जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 279,304 ए आईपीसी व 184 एम वी एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ