Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अपर शिक्षा निदेशक का आदेश हुआ हवा हवाई, ट्रांसफर के बाद भी कुर्सी से नही हो रहा मोहभंग


रमेश मिश्रा
गोण्डा।गोण्डा जिले के जिला विद्दालय नीरिक्षक अपने चहेते बाबू को ट्रांसफर होने के बाबजूद भी नही भेजना चाहते या यो कहे की अपर शिक्षा निदेशक का आदेश जिला विद्दालय नीरिक्षक के सामने कोई मायने नही रखता है।
बताते चले की गोण्डा जिले के जिला विद्दालय नीरिक्षक आफिस में तैनात बाबू प्रबीण सिंह का तबादला बीते 24/01/2020को अपर शिक्षा निदेशक के आदेश पर राजकीए इन्टर कालेज इटाईरामपुर बलरामपुर हो गया जिसकी काँपी आफिस में भेजकर तत्काल कार्यमुक्त करके सूचित करने का आदेश हुआ लेकिन आदेश हवा में झूलता हुआ नजर आया और बाबू के ऊपर आदेश का कोई प्रभाव नही हुआ हो भी क्यो जिला विद्दालय नीरिक्षक के चहेते जो है बाबू इससे ये साबित हो रहा है की शिक्षा विभाग में बड़े अधिकारियों के आदेश कोई मायने नही रखते और जो जिले के अधिकारी चाहेगे वही करेगे
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे