Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जिले के 24 स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य मेला


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन रविवार को किया गया । मेले में बच्चों एवं गर्भवती धात्री महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आयरन की गोली का वितरण भी किया गया । किशोरियो का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं आयरन की गोली का भी वितरण किया गया। साथ ही सभी लाभार्थियों का वजन किया गया। 
  
                   जानकारी के अनुसार जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के साथ साथ बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पोषण दिवस भी मनाया। आरोग्य मेले में जहां एक तरफ डॉक्टर मरीजों को चेक करके दवाइयां दे रहे थे व विभिन्न जांच द्वारा कमियों के बारे में बता रहे थे। वहीं दूसरी तरफ उन्हें मरीजों को जांच के आधार पर पोषण की सलाह आंगनबाडी कार्य कत्रियो द्वारा दी जा रही थी। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में पहुंची गर्भवती महिलाओं व बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण के तरीके, भोजन, उचित खानपान व बच्चों के देखरेख तथा बच्चों के पोषण के बारे में भी बताया गया । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकहिया के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जगमोहन ने बताया कि इससे आने वाले लोगों को दोहरा लाभ होता है। साथ ही कुपोषित लोगों को उचित सलाह मिल जाती है ।  उन्होंने बताया कि  ऐसे आयोजन का सबसे बड़ा फायदा बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को होता है। उन्होंने कहा कि रविवार के दिन मेला लगने से बड़ी संख्या में ग्रामीण कामकाजी महिला व पुरुष मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आ रहे है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरहवा, बलरामपुर ,हरिहरगंज ,सिसई में आरोग्य मेला का आयोजन किया गया । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद  सिसई में सीडीपीओ राकेश शर्मा, डा0 जावेद, डा0 त्रिभुवन,व अन्य डाक्टर  ,मुख्यसेविका किरण त्रिपाठी, प्रेमलता ,कार्यकत्री रेणु राव इत्यादि द्वारा उपस्थित होकर  स्वास्थ्य जांच एवं पोषण स्वास्थ्य स्वच्छ्ता संबंधी परामर्श दिया गया। इसी के साथ ही सीडीपीओ राकेश द्वारा  आये हुए आम ग्रामीण जनता को विभागीय योजनाओ की जानकारी दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे