Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ताला तोड़कर हजारों रुपयो का सामान व नगदी उडाए


राजकुमार शर्मा 
बहराईच:- रुपईडीहा कस्बे के मुस्लिमबाग मोहल्ले मे चोरो ने  एक घर का ताला तोड़कर हजारों रुपयो का इन्वर्टर , बैटरा, नगदी व हजारों रुपयो के नये जूता उठा ले जाने मे सफल रहे।
     प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 24/25 फरवरी की रात कस्बे के मुस्लिमबाग निवासी रियाज अहमद टायर वाले के घर पर चोरो ने धावा बोलकर पहले घर के बाहर जैनल गेट का ताला तोड़ा फिर घर के अन्दर लगा दरवाजे का भी ताला तोड़ा कर घर के अन्दर घुस गये। और घर मे रखें इनवाईटर, बैटरा व बक्सा तोड़कर लगभग 02 हजार रुपये नगद तथा इसी मकान मे रखा मुस्लिमबाग निवासी मो0 हसनैन पुत्र मो0 यूनुस का कई दर्जनो अधिक नये जूता भी चोर उठा ले जाने मे कामयाब रहे। घटना की रात गृह स्वामी रियाज अहमद अपने परिवार सहित किसी काम से बाहर गये हुए थे। दूसरे दिन जब वह घर लौटे तो देखा कि जैनलगेट का ताला टूटा पड़ा है। और घर मे रखा उक्त सामान व बक्से मे रखें रुपए गायब हैं। चोरी की सूचना गृह स्वामी थाने मे दिया हैं। इस तरह की घटना घटने से मोहल्ले वासियों मे दहशत का माहौल हैं। रुपईडीहा कस्बे मे चोरी की अन्य कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। जिनका खुलासा न होने से चोरो के हौसले बुलंद है। जो बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। उक्त घटना के सम्बंध जब थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार से फोन पर जानकारी की गयीं तो उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना मिली हैं। जांच के लिए पुलिस टीम मौके पर भेजा गया था। संदिग्धो की तलाश की जा रही हैं। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे