अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ll जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक राजीव रंजन को इमिनेंट इन्वायरमेंटलिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है l डॉक्टर रंजन के इस उपलब्धि के लिए तमाम पर्यावरणविद, महाविद्यालय के अध्यापक तथा गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी है l
जानकारी के अनुसार एमएलके पीजी कॉलेज के डॉ राजीव रंजन इन्वायरमेंट के क्षेत्र में लगातार स्वयं तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं l डॉक्टर रंजन एनएसएस के माध्यम से भी समय-समय पर अभियान चलाकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं l पर्यावरण के प्रति उनके कार्यों को लेकर ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय इमिनेंट एनवायरमेंटलिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है l यह अवार्ड डॉक्टर रंजन को इंटरनल फाउंडेशन फॉर एनवायरमेंट एंड इकोलॉजी कोलकाता द्वारा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित कांफ्रेंस के दौरान पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री प्रोफेसर नरेंद्र सिंह गौर द्वारा प्रदान किया गया l


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ