अखिलेश्वर तिवारी
अधिशाषी अभियन्ता चित्तौड गढ़ बाॅध के अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने के निर्देश
बलरामपुर ll जनपद बलरामपुर के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी, मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया l बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण चित्तौड़गढ़ बांध के अधिशासी अभियंता का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश मंडलायुक्त द्वारा दिया गया है l
जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा आकांक्षी जनपदों के क्रम में बलरामपुर जिले के विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल द्वारा विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई। बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा निराश्रित गोवंश स्थल, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा की गई । नोडल अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आयुष्मान भारत मैं गोल्डन कार्ड वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। नोडल अधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को राशन की दुकानों से समय से राशन साम्रगी उपभोक्ताओ को दिलाये जाने के निर्देश दिये। धान खरीद की समीक्षा के दौरान डिप्टी आरएमओ ने बताया कि जनपद मेंः धान खरीद की जा चुकी है ,नोडल अधिकारी द्वारा किसानों को शतप्रतिशत भुगतान हेतु निर्देश दिया गया। जिला गन्ना अधिकारी को नोडल अधिकारी द्वारा गन्ना किसानों को चीनी मिल द्वारा शत-प्रतिशत भुगतान हेतु निर्देशित किया गया और कहाकि गन्ना किसानो कि गन्ने की बिक्री शतप्रतिशत करायी जाए जिससे किसानो को कोई परेशनी न हो। नोडल अधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम व क्षेत्र पंचायत में पड़ी धनराशि का शत प्रतिशत उपयोग हेतु निर्देशित किया गया।उन्होने कहा कि शौचालय का उपयोग शत प्रतिशत करे। पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता को एंड पॉइंट तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया गया व ग्राम पंचायतों में हैंडपंप रिबोर की रेंडम जाच हेतु निर्देश दिया गया। नोडल अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में व्यवस्था और सभी विद्यालयो में शिक्षा का स्तर बढ़ाने हेतु निर्देश दिया। एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा गरीब व्यक्तियों को ऋण उपलब्ध कराए जाने हेतु उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण समीक्षा की गई मार्च तक समस्त आवास पूर्ण की जाने हेतु निर्देशित किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा सामूहिक विवाह योजना, वृद्धा, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन पेंशन योजना, विद्युत आपूर्ति , सड़क निर्माण,छात्रवृत्ति योजना, कन्या सुमंगला योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन ,किसानसम्मान निधि योजना ,आदि योजनाओं की समीक्षा की गई व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के बाद दो गौआश्रय केेन्द्र निर्माणाधीन का औचक निरीक्षण किया। बैजपुर खुटेहना में 70 प्रतिशत कार्य हुआ है।कान्हा गौशाला, सेवक रामपुरवा में 25 प्रतिशत निर्माण कार्य कराया गया है। उन्होने नराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि तत्काल शतप्रतिशत कार्य पूरा कराये। तीन गौआश्रय श्रीदतगंज में कार्य को पूरा कराये। और जल्द ही सभी गौआश्रय संचालित कराये।
बैठक में जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश, सीडीओ अमनदीप डूली, पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा, डीएफओ रंजनीकान्त मित्तल, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, पीडी अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, बीएसए, डीपीआरओ, समाज कल्याण अधिकारी, एक्सईएन विद्युत, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी ,पेयजल, जिला प्रोबेशन अधिकारी उपायुक्त उद्योग व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ