Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आंगनबाड़ी मुख्य सेविका तथा सीडीपीओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ll   जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के विकास भवन में सपोर्टिव सुपरविजन विकासखंड  बलरामपुर देहात, शहरी, गैंसड़ी , पचपेड़वा की मुख्य सेविकाओं और सी डी पी ओ को, दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रथम बैच 28 व 29 फरवरी   को आयोजित किया गया l प्रशिक्षण कैंप का आयोजन पिरामल फाउंडेशन के तत्वाधान में किया गया l  प्रशिक्षण  कार्यक्रम का सुभारम्भ डीडीओ गिरीश पाठक ने दीप प्रज्वलित करके किया lv इस ट्रेनिंग में तीनों ब्लॉक की समस्त मुख्सेविकाओ व सी डी पी ओ को सपोर्टिव सुपरविजन के कार्य शैली के बारे में प्रशिक्षित किया गया l इस प्रशिक्षण मे सपोर्टिव सुओरविजन के अलग अलग कार्य शैली पर चर्चा किया गया l  प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओ के कार्यो की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये सपोर्टिव सुपरविजन के महत्व के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया l प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार से जैसे वीडियो, ऑडियो , समूह कार्य आदि पर जानकारी दी गई l यह प्रशिक्षण डीपीओ कृष्ण मुरारी पांडेय के देख रेख में किया गया, जिसमे मास्टर ट्रेनर सी डी पी ओ संजीव कुमार, व राजेन्द्र द्वारा और पिरामल फाउंडेशन के अनूप पंत व जिला परिवर्तन अधिकारी डॉ सिद्धार्थ भटनागर द्वारा लोगों को प्रशिक्षण दिया गया l  प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न कराने में सीडीपीओ श्रीमती गरिमा, सीडीपीओ  रेनू , राकेश और पिरामल से आकाश डेटा एनालिस्ट ,बी टी ओ कमलेश्वर, कीर्ति , फैजुल का विशेष सहयोग रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे