Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छपिया के प्राथिमक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरोग्य मेला का हुआ आयोजन


दुर्गा सिंह पटेल 
मसकनवा(गोंडा)  मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन क्षेत्र के  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसकनवा, वीरपुर, बभनान में किया गया। मेले में तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर  कुल 482 मरीजों का उपचार हुआ। जिसमे मरीजों का एचबी, एचआईवी,  ब्लड ग्रुप प्रोटीन वीडीआरएल आदि का जांच कर उपचार किया गया।मेले में तीनों प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों पर आयुष्मान योजना के तहत 44 गोल्डन  कार्ड बनवाया गया। इस मौके पर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया के अधीक्षक डा आलोक सिंह, डा डीसी वर्मा,डा पवन पटवा,डा एससी द्विवेदी,डा मधु मालवीय, डा आदिल,डा आजाद श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट डीके मिश्रा, ब्लॉक लेखा प्रबंधक अनीश श्रीवास्तव, विनोद पाठक अनिल सत्येंद्र तिवारी  शशि कुमार,अनूप कुमार, श्यामबरन पांडेय आदि मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे