Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पुरुषोत्तमाचार्य जी ने देवरहवा बाबा के विचारों को किया था आत्मसात :- इंदिरा रमणाचार्य


शिवेश शुक्ला 
 प्रतापगढ़ :अयोध्या धाम लब्ध त्रिपाद विभूति अनंत श्री विभूषित वैकुंठ वासी जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज जी सुग्रीव किला के श्री विग्रह का अनावरण गोरक्षा पीठाधीश्वर महराज आदित्यनाथ जोगी जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के श्री कर कमलों द्वारा विगत दिवस अयोध्या धाम में संपन्न हुआ। देश के अनेकों तीर्थों से आए हुए संतों द्वारा पूज्य बैकुंठ वासी महाराज श्री का वैकुंठोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें देश के कोने कोने से  अनेकानेक श्री वैष्णव एवं अन्य  संप्रदाय के संत भगवंत एकत्रित हुए। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस के पावन अवसर पर परम पूज्य  वैष्णव कुलभूषण श्री संप्रदाय के मुकुट मणि परम पूज्य अनंत श्री विभूषित दंडी स्वामी श्री लक्ष्मी प्रपन्नाचार्य  जियर स्वामी आरा बक्सर की अध्यक्षता में एक संत सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें पूज्य बैकुंठ वासी स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी को एक अलौकिक संत बताते हुए लोगों ने कहा पूज्य देवरहवा बाबा के विचारों को आपने आत्मसात कर लिया था और रामानुज स्वामी के उपदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जो कार्य किया है वह अविस्मरणीय है। श्री संप्रदाय के महान संत श्री श्री 1008 स्वामी श्री इंदिरा रमणाचार्य पीठाधीश्वर श्री जीयर स्वामी मठ जगन्नाथपुरी द्वारा मठ के वर्तमान पीठाधीश्वर स्वामी श्री विश्वेश्वर प्रपन्नाचार्य जी को जगन्नाथ जी का बहुमान एवं श्री विग्रह के गले की माला तथा ठाकुर जी नाक की झुमकी प्रसाद स्वरूप भेंट किया। उक्त अवसर पर मठ के वर्तमान महंत श्री श्री 1008 स्वामी विश्वेश प्रपन्नाचार्य जी द्वारा जगद्गुरु रामानुजाचार्य दंडी स्वामी जी लक्ष्मी प्रपन्नाचार्य जी एवं श्री श्री 1008 स्वामी इंदिरा रमणाचार्य, स्वामी श्री अनंताचार्य तोताद्रि मठ अयोध्या, जगद्गुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती सुमेर पीठाधीश्वर काशी, स्वामी श्री वेंकटेश प्रपन्नाचार्य गया, स्वामी श्री राम प्रपन्नाचार्य रामानुज कोट नैमिषारण्य एवं धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास रामानुज आश्रम प्रतापगढ़ को अंगवस्त्रम एवं पंच माली तथा अनेक प्रकार के उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे