शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। जिले के लालगंज तहसील इलाके स्थित हेमवती नन्दन बहुगुणा पीजी कालेज के एनएसएस के विशेष शिविर का मंगलवार की देर शाम पुनीत आईटीआई परिसर मे समारोह पूर्वक समापन हुआ। समापन के अवसर पर शिक्षको व शिविरार्थी छात्र, छात्राओं ने पौध रोपण भी किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ शिविरार्थी छात्राओ द्वारा माॅ सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान से हुआ। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर एस त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के जरिये स्नातक युवाओ मे देश के निर्माण तथा सामाजिक सुधार के प्रति कर्तव्य की जागरूकता मे बढोतरी हुआ करती है। अध्यक्षता करते हुये प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा. वीरेन्द्र मिश्र ने कहा कि छात्र, छात्राओ को समाज मे व्याप्त कुरीतियो तथा असमानता के खिलाफ संघर्ष की चेतना विकसित की जानी चाहिये। संचालन डा. श्रीधर पाण्डेय ने किया। कार्यक्रमाधिकारी डा. फणीन्द्र नारायण मिश्र ने टीकाराम गांव मे लगे शिविर मे किये गये सामाजिक जागरूकता से जुडे कार्याे तथा शिविरार्थियो द्वारा श्रमदान का खाका खीचा। प्राचार्य डा. राजेन्द्र प्रसाद मिश्र ने शिविर की सफलता पर छात्र, छात्राओ के श्रम की सराहना की। कार्यक्रमाधिकारी डा. सीमा त्रिपाठी ने आभार जताया। इस मौके पर डा. राजकुमार पाण्डेय, डा. वाचसपति, डा. गंगाधर मिश्र, डा. संतोष मिश्र, डा. ऋचा सुकुमार, संतोष द्विवेदी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ