भारी तादात मे ब्लाक मुख्यालय पहुचकर किया विरोध प्रदर्शन
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। सरकारी खाद्यान की दुकान के नये लाइसेंस के चयन को लेकर बुधवार को निर्धारित तिथि पर चुनाव न कराये जाने को लेकर ग्रामीणो ने गांव से लेकर ब्लाक मुख्यालय तक जमकर हंगामा काटा।जिले के लालगंज विकास खण्ड के सराय जगत गांव मे सरकारी खाद्यान की दुकान का लाइसेंस निरस्त हो गया है। शासन के निर्देश पर बुधवार को नये लाइसंेसधारी के चयन के लिये गांव मे मतदान की तिथि घोषित की गयी। यही नही नई दुकान के लिये पांच प्रत्याशियो ने प्रतिभूति राशि भी जमा कर दी। इसके पहले बैठक मे गोपनीय मतदान पर सहमति बनी थी। निर्धारित समय पर ग्रामीण मतदान स्थल पर जुट गये और सरकारी कर्मचारी भी पहुच गये। काफी देर तक प्रतीक्षा के बाद भी आरोप है कि एक पक्ष ने चुनाव की तिथि टाले जाने को लेकर अफसरो से आदेश करा लिया। इससे मतदान प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी। नाराज ग्रामीणो ने हंगामा शुरू कर दिया, इसके बाद अक्रोशित ग्रामीणो का समूह महिलाओ समेत नारे बाजी करता ब्लाक मुख्यालय आ पहुचा। यहा नाराज ग्रामीणो ने विरोध प्रदर्शन करते हुए, चुनाव टाले जाने को साजिस ठहराया। हालाकि एसडीएम तथा बीडीओ की गैर मौजूदगी में ब्लाक मे मौजूद कर्मचारियो ने ग्रामीणो को समझाबुझाकर किसी तरह माहौल शांत कराया। वही ग्रामीणो ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र चुनाव न कराया गया तो वह ब्लाक तथा तहसील का घेराव करेंगे। विरोध प्रदर्शन मे गांव के राकेश सरोज, शंकर लाल, चंदन, दीपक पाण्डेय, फूलचन्द्र, बृजलाल, सोना देवी, शान्ती वर्मा, प्रभावती आदि ने कहा कि कोटे का नया चयन न होने से उन्हे राशन मिलने मे कई महीने से असुविधा हो रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ