शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। जिला पंचायत के सभागार में पत्रकारों द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पत्रकार डी के शर्मा की अध्यक्षता में किया । श्रद्धांजलि सभा में एकत्रित जिले के पत्रकारों नें वरिष्ठ पत्रकार / अधिवक्ता रहे विष्णु धर दूबे जी के प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किया |इस मौके पर पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर श्रधांजलि अर्पित की । उनकी यादों को संजोए लोगों के आए विचारों में अपने साथी के खोने का दुःख किस कदर होता है साफ़ झलक रहा था । नम आँखो नें उनके प्रति लोगों का प्रेम हर दास्तां उनके उदगार बयां कर रहा था । सभा का संयोजन उपाध्यक्ष प्रेस क्लब विनय पाठक नें की | इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हम सब में एक ऐसा साथी खो दिया है जिसका भरपाई भविष्य में असंभव | लोगों ने नम आंखों से उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की |श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व सूचनाधिकारी आर.बी. सिंह,प्रतापगढ प्रेस क्लब के अध्यक्ष जान मोहम्मद, प्रेस क्लब के महामन्त्री याशवेंद्र सिंह "रानू", उपजा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह , उपजा के महामन्त्री अमित पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार चंद्र प्रकाश उपाध्याय , हरिकेश मिश्र, दिनेश सिंह ,संजय श्रीवास्तव , रमेश तिवारी , गिरिजेश तिवारी , संजय द्विवेदी , प्रभात पाण्डेय , आदित्य मिश्र , शिवेश शुक्ला ,शिव मोहन शुक्ला,शिव कुमार सिंह, सुलभ श्रीवास्तव, ब्रजेश मिश्र,सुधीर जैसवाल,आशुतोष त्रिपाठी, नीरज त्रिपाठी, विकास जैसवाल,प्रवीण यादव, अखिल नारायण , संजीव द्विवेदी , विकास जायसवाल,शिव कुमार सिंह , तथा युवा क्रांति के सुशील चन्द्र शुक्ला, अच्युतानंद पांडेय,अखिलेश मिश्र,साकेत पांडेय,आशीष मिश्र,डॉ फरीद अंसारी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ