शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | विकास भवन के सभागार में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित होने वाले सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल परीक्षा को नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक एवं सचल दल के साथ जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में
बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने परीक्षा ड्यिटी में लगाये अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा को नकलविहीन, शुचितापूर्ण, पारदर्शिता एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये एवं जिसको जो दायित्व सौपा गया है उसका अक्षरशः निर्वहन करें इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। उन्होने कहा कि यदि परीक्षा केन्द्र पर नकल कराने की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में यह परीक्षा दिनांक 25 फरवरी 2020 से प्रारम्भ होकर 05 मार्च 2020 तक चलेगी जिसमें प्रथम पाली में सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी) की परीक्षायें पूर्वान्ह 8 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक तथा द्वितीय पाली में सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल की परीक्षायें अपरान्ह 2 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक सम्पन्न होगी। जनपद में 11 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। परीक्षा को नकलविहीन, शुचिता पूर्ण संचालन, परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण एवं प्रभावी पर्यवेक्षण किये जाने हेतु 03 जिला स्तरीय अधिकारियों क्रमशः जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में सचल दल गठित किये गये है तथा इस कार्य हेतु 08 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 08 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है जो निरन्तर भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेगें। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक आवश्यकतानुसार सादी उत्तर पुस्तिका मदरसा दारूल उलूम गुलशने मदीना पल्टन बाजार प्रतापगढ़ से प्राप्त कर लें। केन्द्र व्यवस्थापक/सह केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा अपने परीक्षा केन्द्र पर प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो कक्ष निरीक्षकों की तैनाती करेगें। बालिका हेतु निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर महिला कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगायी जायेगी। परीक्षा के एक दिन पूर्व अर्थात् दिनांक 24.02.2020 को प्रश्न पत्रों के बण्डल आपके परीक्षा केन्द्र पर उपलब्ध कराये जायेगें जिन्हें डबल लाक में रखवाने का उत्तरदायित्व केन्द्र व्यवस्थापक का होगा। परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा गठित समिति से अपने निगरानी में सी0सी0टी0वी0 कैमरे के सामने प्रश्न पत्र पैकेट पर सभी सदस्यों के हस्ताक्षरोपरान्त पैकेट खोला जायेगा तथा परीक्षा आरम्भ होने से 15 मिनट पूर्व सभी कक्ष निरीक्षकों को उपलब्ध कराया जायेगा। सभी कक्ष निरीक्षक निर्धारित समय से प्रश्न पत्र परीक्षकों में वितरित करेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट/सचल दल का यह व्यक्तिगत दायित्व होगा कि वह अपने क्षेत्र में यह अवश्य सुनिश्चित कर लें कि उनके क्षेत्रान्तर्गत आने वाले परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र लीक होने की कोई घटना न घटित होने पाये। परीक्षा अवधि में किसी भी परीक्षार्थी के पास अनुचित साधन पाये जाने पर सम्बन्धित कक्ष निरीक्षक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ