Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मीनाशाह इंस्टीट्यूट में रोजगार मेले के रजिस्ट्रेशन में उमड़ी भारी भीड़


ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। स्थानीय मीना शाह इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट डिग्री कॉलेज दिन-ब-दिन ऊंचाइयों और तरक्की की मंजिलें तय कर रहा है। यहां से निकलने वाले तमाम युवा देश विदेश की प्रसिद्ध कंपनियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी क्रम में संस्था द्वारा जो कदम उठाया गया है, वह देवीपाटन मंडल में सबसे अलग है। 
    शिक्षित युवकों और युवतियों को रोजगार मुहैया कराने की मंशा के तहत एमएसआईटीएम डिग्री कॉलेज परिसर में आगामी 20 फरवरी को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। कॉलेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हसन सईद ने बताया कि संस्थान में रविवार को इंडस्ट्री के एक्सपर्ट को आमंत्रित किया गया था, जिससे अभ्यर्थियों को इंटरव्यू की तैयारी कराई जा सके। आज के इस प्रशिक्षण में 300 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण पाया और अपने आपमें आत्मविश्वास से परिपूर्ण होकर आने वाली 20 तारीख को विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए स्वयं को सक्षम बनाने का प्रयास किया। 
   ज्ञात हो कि 20 फरवरी को आयोजित जॉब फेयर (रोजगार मेला 2020) में देश विदेश की प्रसिद्ध कंपनियां आमंत्रित की गई हैं जिसमें मुख्यतः अमेज़न, जेनपैक्ट, डब्ल्यूएनएस, हुंडई, हेक्सा ग्लोबल, श्रीराम ग्रुप, विसडम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, धनुका इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड समेत कई कंपनियों के अधिकारी शामिल होंगे। बताते चलें कि देवीपाटन मंडल में यह पहला रोजगार मेला है जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय निजी कंपनियां आमंत्रित की गई हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे